Monday 22 August 2016

हाई कोर्ट का आदेश- पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी नहीं पिता का नाम


दिल्‍ली हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए पिता का नाम होना कोई जरूरी नहीं है। कोर्ट ने तुरंत याचिकाकर्ता को पासपोर्ट उपलब्‍ध कराने का भी आदेश दिया है।

नई दिल्ली (पीटीआई) पासपोर्ट बनवाने के लिए पिता का नाम दर्ज कराना जरूरी नहीं है। पासपोर्ट प्राधिकार किसी को अपने आवेदन में पिता का नाम दर्ज करने के लिए दबाव नहीं बना सकता है। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को पिता के नाम के बगैर ही याचिकाकर्ता युवक को तीन कार्यदिवस के भीतर पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने हाई कोर्ट द्वारा ऐसे मामलों में पूर्व में दिए आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि कानूनी तौर पर पासपोर्ट के लिए पिता के नाम की कोई जरूरत नहीं है। सुनवाई के दौरान पासपोर्ट कार्यालय ने हाई कोर्ट को बताया कि पिता के नाम के बगैर कंप्यूटर आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा। इस पर हाई कोर्ट ने पासपोर्ट कार्यालय को अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करने का निर्देश दिया है

No comments:

Post a Comment